Ranveer Kapoor से पहले ये टॉप एक्टर्स फिल्मों में Gangster बनकर लाखों दिलों पर छा गए! जहां कुछ सालों पहले तक गैंगस्टर या विलेन का रोल केवल कुछ खास कलाकार ही निभाते थे, लेकिन अब पॉपुलर स्टार एक्टर्स भी गैंगस्टर के किरदार प्ले करके लाखों फैंस के दिलों पर छा गए। नही यकीन तो आप खुद देख लीजिए..एक्टर अल्लू अर्जुन ने recently अपनी रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया, जिसमें वह काफी जम रहे थे। रॉकिंग स्टार यश का भौकाल फैन्स में बहुत जबरदस्त हो चुका है। 'KGF 2' में गैंगस्टर का रोल प्ले करके उन्होंने लोगों को अपना दिवाना बना लिया है। वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म काला में डॉन का रोल प्ले करके बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी थी। बॉलीवुड के किंग खान कि फिल्म डॉन और रईस में उन्होंने विलेन का रोल निभाकर ये सबित कर दिया कि रोल कोई भी हो वो हर रोल के मास्टर है। फिल्म सूट आउट एट लोखंडवाला में विवेक ओबेरॉय ने एक मुंबई के एक खतरनाक गैंगस्टर का रोल प्ले किया था, मूवी रियल लाइफ में हुए एक एनकाउंटर इंसीडेंट पर बेस्ड है।