By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Fri, 13 Oct 2023 21:03:44 (IST)
Israel-Hamas War के बीच Operation Ajay द्वारा Tel Aviv से 212 यात्री पहुंचे भारत लगे, देशभक्ति के नारे। इजरायल हमास वॉर के बीच भारत ने शुरु किया ऑपरेशन अजय। इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी शुरु। पहले दिन तेलअवीव से 212 पैसेंजर्स फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली। वॉर से बचकर आए भारतीयों ने की मोदी सरकार की तारीफ। इजरायल में इस वक्त करीब 18000 भारतीय मौजूद हैं।