प्रेग्नेंट करने के नाम पर बिहार में हो रही थी करोंड़ो की साइबर ठगी! देखें कैसे फंस जाते थे युवा। यहां हो रही थी गर्भवती बनाने के नाम पर साइबर ठगी, कई साल में लोगों से करोंड़ों ठगे। बिहार के नवादा में सामने आया साइबर ठगी का ऐसा मामला जिसने पूरे देश को हिला दिया। नवादा के गुरम्हा गांव में एक छोटे से कमरे से कई राज्यों में चल रहा था यह रैकेट। ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर 20 से 40 की उम्र वाले लोगों को बनाया निशाना। बांझ महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के लिए शातिर देते थे 13 लाख रुपये का लालच। पहले रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर फोन पर मांगते थे 750 रुपए। फिर फंसाए गए युवक के फोन पर भेजी जाती थीं 20-25 महिलाओं की फोटो। फिर सर्विस जार्च के नाम पर, कभी ईनाम की जीएसटी के नाम पर वसूलते थे हजारों रुपए। साल 2021 से नवादा के गांव में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर और ठगी का खेल। ठगी की सारी रकम यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र के बैंक खातों में ऑनलाइन जमा होती थी। अलग राज्यों से करीब 11 हजार लोगों को बनाया इस साइबर क्राइम का शिकार। दिसम्बर 2023 में रैकेट का हुआ खुलासा, 8 लोग हुए अरेस्ट, मास्टरमाइंड फरार। मास्टरमाइंड मुन्ना ने गांव के स्कूल से ही केवल 12वीं तक की थी पढ़ाई।