By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Thu, 21 Sep 2023 22:00:01 (IST)
हेलमेट पहने बिना स्टार्ट नहीं होगी आपकी बाइक,लॉन्च हुई नई डिवाइस। बिहार के यंग इंजीनियर ने स्टार्टअप में लॉन्च किया हेलमेट के लिए ऑटोमेटिक डिवाइस। साधारण हेलमेट और मोटरबाइक दोनों में एक साथ लगती हैं दो पेयर्ड डिवाइस। हेलमेट पहनते ही बाइक को मिल जाता है सिग्नल, तभी होती है स्टार्ट। इस हेलमेट डिवाइस के कारण बाइक की चोरी नहीं हो सकती। ऑनलाइन ऑर्डर कर ऑल ओवर इंडिया मंगा सकते हैं ये डिवाइस।