By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 26 Jul 2023 22:00:52 (IST)
UP वालों को गंगा पार करा रही Kanpur की नाव, इतनी खास नावें बनाने वाले क्यों हैं परेशान! यूपी वालों को गंगा पार करा रही कानपुर की नाव। कानपुर के सरसैयाघाट से पूरे यूपी में सप्लाई होती हैं नावें। एक साल में 300 से 400 नाव बनाते हैं यहां रहने वाले चार परिवार। पीएसी और सेना के लिए भी स्पेशल बोट बनाते हैं सरसैया घाट में रहने वाले। एक नाव चार दिन में होती है तैयार, आती है इतनी लागत। दबंगों की वसूली और लकड़ी वालों की मनमानी से परेशान हैं बोट मेकर्स।