By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 27 May 2023 22:16:24 (IST)
Bollywood Actor Akshay Kumar ने Dehradun में खेला वॉलीबॉल मैच, स्टार को देखने टूट पड़े फैंस। अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हैं खिलाड़ी कुमार। फ्राइडे को दून पुलिस लाइन में अक्षय ने पुलिसकर्मियों संग खेली वॉलीबॉल। इस मैच में अक्षय की टीम ने पुलिस अधिकारियों को मात दी। इस इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने स्टेज पर गाने भी गाए।