Prem Chopra के विलेन अवतार का था इतना खौफ कि लोग अपनी बीवियों को रखते थे उनसे दूर ! बालीवुड फिल्मों के काफी मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा आज भी अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर ऐसी खलनायकी दिखाई कि लोग डर जाते थे। धीरे-धीरे वो बॉलीवुड के ऐसे खतरनाक विलेन बने कि हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहता था कि वो उनकी फिल्मों में निगेटिव रोल करें। अपने एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा बताते हैं कि सिल्वर स्क्रीन पर उन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसी छाप छोड़ी कि लोगों को लगने लगा कि वो रियल लाइफ में भी एक बुरे इंसान हैं। वो बताते है कि लोग उन्हें देखकर अपनी पत्नियों को छुपा लेते थे, लेकिन जब वो लोगों से बात करते थे, वो सब चौंक जाते कि प्रेम चोपड़ा भी उनकी तरह एक आम इंसान हैं। प्रेम चोपड़ा इन सब को कॉम्प्लिमेंट की तरह लेते थे। उन्हें लगता था कि वो फिल्मों में अच्छा काम कर रहे हैं। प्रेम चोपड़ा का मानना है कि निगेटिव रोल करने का अपना एक फायदा होता है। इससे करियर कम नहीं होता बल्कि बढ़ जाता है और एक्टर्स लंबे समय तक काम कर सकते हैं।