By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 27 Sep 2023 21:42:12 (IST)
Bollywood के 'किंग ऑफ रोमांस' Yash Chopra बनना चाहते थे इंजीनियर, फिर यूं बन गए वर्ल्ड फेमस फिल्ममेकर। पाकिस्तान के लाहौर में जन्में एक ऐसे एक्टर जिन्होंने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम कमाया कि फैंस ने उन्हें बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' का टाइटल दे दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं लेजेंड फिल्ममेकर यश चोपड़ा की। पर क्या आप जानते हैं कि यश चोपड़ा हमेशा एक इंजीनियर बनना चाहते थे, जी पर उनकी किस्मत कुछ यूं पलटी की वो मुंबई आकर एक कमाल के फिल्ममेकर बन गए। उन्होंने हिन्दी फिल्मों के साथ कई एक्सपेरिमेंट किए जिन्हें आज भी याद किया जाता है। जैसे की मल्टीस्टारर फिल्मों का ट्रेंड और बिना गानों की फिल्में। सिर्फ यही नहीं यश चोपड़ा के नाम पर स्विट्जरलैंड में एक सड़क और एक ट्रेन भी चलाई गई है।