By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sun, 27 Aug 2023 08:00:00 (IST)
Raksha Bandhan Brother's look: इन एक्टर्स के लुक को फॉलो कर रक्षाबंधन पर दिखें सुपर स्टाइलिश! रक्षाबंधन फेस्टिवल आ गया हैं और ऐसे में ज्यादातर गर्ल्स कंफ्यूज रहती हैं कि इस बार रक्षाबंधन पर क्या पहने। वहीं बेचारे भाई भी कुछ डिफरेंट पहनना चाहते हैं लेकिन उनके पास ड्रेस के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते.. तो भाई लोगों ऐसा नही..अब जब बात आउटफिट की हो तो वाय शुड गर्ल्स हैव ऑल द फन.. तो बताती हूं आपको कुछ ऐसे बाॅलीवुड एक्टर के फैशन स्टाइल , जिन्हें फॉलो करके आप भी अपनी बहनों के स्टाइलिश लुक को टक्कर देंगे।