By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 18 Oct 2023 20:55:45 (IST)
सरकार ने सेंट्रल एंप्लाइज को दिया Diwali Gift, DA में 4% बढ़ोतरी के बाद अब बढ़ेगी सैलरी! Govt ने सेंट्रल एंप्लाइज को दिया दिवाली गिफ्ट, DA में 4 परसेंट बढ़ोतरी के बाद अब मिलेगी इतनी ज्यादा सैलरी। सरकारी नौकरी वालों की अब तो चांदी ही चांदी हो गई है। अगर आप भी गवर्नमेंट एंप्लाइज हैं तो इस महीने आपकी सैलरी बढ़कर आएगी साथ ही पिछले 3 महीनों का बढ़ा हुआ पैसा भी आपको एक साथ मिलेगा। जी हां, सेंट्रल गवर्नमेंट ने अपने एंप्लाइज को दिवाली से पहले ही एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल सारे एंप्लाइज के डियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया गया है। पहले एंप्लाइज को 42% DA मिलता था, और अब 4% की हाइक के बाद ये DA बढ़कर 46% हो गया है।