By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 07 Jul 2023 21:30:19 (IST)
World Chocolate Day: क्या चॉकलेट खाने से बढ़ता है प्यार का अहसास, जानें मिथ है या हकीकत। चॉकलेट खाना किसे पंसद नही होता...अक्सर लोग कहते हैं कि चॉकलेट खाने से प्यार का अहसास बढता है। साथ ही लोगों के दिल की बात को आसानी से बयां करने में हेल्प करती है। वैस साइंस भी यह मानती है कि चॉकलेट खाने के कई फायदे हैं। चॉकलेट से बॉडी में हैप्पी हॉर्मोंस रिलीज होते हैं। और भी हैं इतने फायदे सुनकर तो कहना पड़ेगा, एक चॉकलेट तो रोज खाना बनता है।