शहर चुनें close

रियल नेम नहीं बल्कि निक नेम से बॉलीवुड स्‍टार बने चंकी पांडे, बांग्लादेशी मूवीज में भी हिट हैं चंकी

By: Inextlive Desk | Publish Date: Tue, 26 Sep 2023 21:20:25 (IST)

विश्‍वात्‍मा से लेकर हाउसफुल और रास्कल जैसी फिल्मों में कॉमिक रोल प्ले करके चंकी पांडे ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। चंकी पांडे के डेब्यू से पहले उनके नाम के खूब चर्चे थे, क्योंकि उनके नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसे उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में एक्सपोज किया था। जी हां जब चंकी पांडे का जन्म हुआ था तो उनकी फैमिली ने उनका नाम सुयश पांडे रखा और उनकी देखभाल एक नैना करती थी और उस समय वह काफी गोल-मटोल थे उस वजह से नैनी सुयश को चंकी कहकर बुलाया करती थी। धीरे धीरे घर में भी सभी उन्हें प्यार से चंकी कहने लगे और सुयश नाम भूल गए। उसके बाद से ही उनका नाम चंकी पांडे हो गया। धीरे-धीरे जब बॉलीवुड में उनका स्टारडम खत्म होने लगा तो उनके एक बांग्लादेशी फ्रेंड के कहने पर वो बॉलीवुड छोड़कर बांग्लादेश चले गए और वहां फिल्में करने लगे। लोकल लैंग्वेज न आने के बावजूद उन्होंने बांग्लादेश में जबरदस्‍त स्टारडम हासिल किया।

Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK