Army Man पैर से तोड़ रहा था दरवाजा, फिर दूसरे ने लगाया दिमाग, आनंद महिंद्रा बोले Think Smart! देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ यूनीक शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक शार्ट वीडियो शेयर किया। यह वीडियो है जरूर शार्ट है लेकिन इसका इंपैक्ट काफी ज्यादा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक आर्मी मैन एक घर में घुसने के लिए पैर से लगातार दरवाजा तोड़ रहा है लेकिन वह नहीं टूटता है। इस दाैरान एक दूसरा आर्मी मैन आता है और वह आराम से दरवाजा खोल देता है। इसके बाद पैर से दरवाजा तोड़ने वाला जवान तुरंत अंदर चला जाता है। आर्मी मैन की स्मार्टनेस वाला ये वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन लिखा कि 'आपको हमेशा दरवाजे पर चोट करने की जरूरत नहीं। काम की जगह पर आपको स्मार्ट थिंक की जरूरत होती है। आपके लिए दरवाजा पहले से ही खुला हो सकता है।