शहर चुनें close

देश छोड़ेगा Coronavirus: India का 123 साल पुराना कानून Epidemic Diseases Act ऐसे लड़ रहा है covid-19 virus से

By: Chandra Mohan Mishra | Publish Date: Thu, 19 Mar 2020 16:46:56 (IST)
दुनिया के लिए महामारी बन चुका जानलेवा Coronavirus से लड़ने और उसे खत्‍म करने के लिए भारत सरकार एक ऐसे कानून (Epidemic Diseases Act 1897) का सहारा ले रही है, जो 123 साल पहले अंग्रेजों ने बनाया था। इसको लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि दुनिया के लिए नये नवेले कोरोना वायरस से निपटने के लिए आजादी के पहले बना महामारी रोग अधिनियम 1897 कानून भला कैसे कारगर होगा? हालांकि तमाम एक्सपर्ट इसे गलत नहीं मानते हैं। उनका कहना है किभारत सरकार इससे पहले भी कई मौकों पर इस कानून का इस्‍तेमाल करके महामारियों को हरा चुकी है, तो कोरोना वायरस के मामले में भी इसके उपयोग को गलत नहीं कहा जा सकता है।
Loading...
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK