By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sun, 02 Apr 2023 09:10:42 (IST)
Cricket Odd Incident: जब चलते मैच से गायब हुए दो खिलाड़ी, हवा में उड़ते मिले। आपने कभी सुना है कि चलते मैच में कोई खिलाड़ी गायब हो जाए और फिर वो हवा में उड़ता मिले। सुनने में यह थोड़ा अजीब लगता है मगर ऐसा हुआ था साल 1990 में। जब क्वींसलैंड बनाम इंग्लैंड वार्मअप मैच में एक हैरतअंगेज घटना घटी। दरअसल इंग्लैंड के दो प्लेयर गोवर और मॉरिस बैटिंग करने के बाद ड्रेसिंग रूम से गायब हो गए। बाहर आते ही गोवर और मारिस रनवे पर खड़े एक छोटे विमान पर चढ़ गए थे। इसके बाद दोनों ने उड़ान भरी और मैच खेल रहे खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए विमान को मैदान से करीब 200 फीट ऊपर तक उड़ाया था।