By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Mon, 11 Sep 2023 21:27:03 (IST)
दोस्त की पत्नी से प्यार कर बैठे थे Murali Vijay ! IPL के दौरान कुछ यूं हुआ था अफेयर और फिर शादी! Dinesh Karthik ने 2007 में अपनी बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी। जिसके बाद 2012 आईपीएल 5 के दौरान निकिता की मुलाकात मुरली विजय से हुई। देखते ही देखते कार्तिक की वाइफ निकिता और मुरली में दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों के अफेयर के बारे में जैसे ही दिनेश कार्तिक को पता चला उन्होनें तुंरत निकिता को तलाक दे दिया। उस वक्त निकिता प्रेगनेंट थी। तलाक के तुंरत बाद मुरली विजय ने निकिता से शादी तक ली। इसके बाद 2015 में दिनेश कार्तिक ने इंटरनेश्नल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से दूसरी शादी रचा ली।