Viral Video: इन दादा जी का डांस है या हाई जम्प का मुकाबला, देखकर लोगों का पेट हो जाएगा दर्द! सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जिन्हें कोई एक बार देख ले तो महीनों तक भूल नहींं पाता है, और बात अगर डांस वीडियो की हो तो कहना ही क्या। इंटरनेट पर आपने बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़ों तक के हर स्टाइल के डांस वीडियो देखे होंगे, जिसमें अलग अलग तरह के स्टेप होते हैं, जो वायरल भी हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दादा जी के फनी स्टेप वाले डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपके भी हंस हंस के पेट में दर्द हो जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पार्टी में दादा जी गाने पर हाई जम्प लगा रहे हैं। उनका ये हाई जम्प वीडियो नेटिजंं को भी खूब पसंद आ रहा है।