By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 12 Jul 2023 22:07:53 (IST)
Dehradun: दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में हरिओम पंवार से लेकर सुरेश अवस्थी तक चर्चित कवियों ने समां बांधा। कवि सम्मेलन में चर्चित कवियों ने अपनी रचनाओं से समां बांधा। कवि सम्मेलन में दिखी ओज की हुंकार, हास्य की बौछार और गीतों की फुहार। फेमस कवि हरिओम पंवार, सुरेश अवस्थी, मोहन मुंतसिर और अना देहलवी ने किया काव्य पाठ। श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में गूंजी स्वर लहरी तो झूम उठी ऑडिएंस।