By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 23 Sep 2023 20:56:16 (IST)
MCA कॉलेज, Prayagraj में ऑर्गनाइज हुई inext फ्रेश एंड क्रेजी Freshers' Party, Dance का Super जलवा। एल्गिन रोड के एमसीए कॉलेज में फ्रेशर्स का हुआ ग्रैंड वेलकम। फ्रेशर्स पार्टी में फैशन वॉक, डांस परफॉर्मेंस के साथ हुए तमाम फन गेम्स। इस फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स और स्टाफ सभी ने जमकर किया इंज्वाय। इस पार्टी में मिस फ्रेश फेस और ब्यूटीफुल स्किन समेत कई अवार्ड भी दिए गए।