By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 05 Oct 2023 19:53:24 (IST)
Lucknow के CB Gupta BSS महाविद्यालय में ऑर्गनाइज हुई inext फ्रेश एंड क्रेजी ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी। इस धमाकेदार इवेंट में फ्रेशर्स का हुआ जोरदार वेलकम। फ्रेशर्स पार्टी में रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग के साथ हुए कई फन गेम्स। इस फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स और स्टाफ सभी ने जमकर किया इंज्वाय। इस इवेंट में मिस फ्रेश फेस और ब्यूटीफुल स्किन के टाइटल विनर भी चुने गए।