By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Sun, 14 Feb 2021 15:45:33 (IST)
Dainik Jagran-inext की Let's Talk सीरीज में इस बार 14 फरवरी Valentine's Day पर हम कर रहे हैं आपके दिल की बात। इस वेबिनार का टॉपिक है- कैसे बचें HEART ATTACK और अन्य HEART DISEASES से। 14 फरवरी, रविवार को दोपहर 1 बजे आप भी शामिल होइए इस वेबिनार में और एक्सपर्ट्स से जानिए इससे जुड़ी हर जरूरी बात। इस पैनल डिस्कशन का सीधा प्रसारण inextlive.com वेबसाइट समेत youtube.com/inextlive, facebook.com/inextlive and twitter.com/inextlive पर किया जा रहा है। इस वेबिनार के दौरान आप एक्सपर्ट्स से अपने सवाल किसी भी लाइव प्लेटफॉर्म पर पूछ सकते हैं, तो इस वेबिनार से जुड़ें और एक्सपर्ट्स से जानें अपनी प्रॉब्लम का बेस्ट सॉल्यूशन... देखें वीडियो।