By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Fri, 25 Aug 2023 21:47:07 (IST)
Daisy Shah: बैकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर, सुनकर आप भी हो जाएंगे शॅाक्ड! डेजी शाह थीं कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की असिस्टेंट। "तेरे दिल में" और "तेरे नाम" जैसी फिल्मों में रहीं बैकग्राउंड डांसर। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘जय हो’ से किया एक्टिंग डेब्यू। एक फिल्म के लिए 3 करोड़ चार्ज करती हैं डेजी। मर्सिडीज बेंज समेत कई कीमती कारों की मालकिन हैं डेजी।