By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Mon, 18 Jan 2021 19:57:07 (IST)
Dehraudun: लॉकडाउन में छूट गई शानदार ऑफिस जॉब, तो बुलेट पर बन कबाख बेचकर हो गए फेमस। देहरादून के रहने वाले ईशान अग्रवाल की जॉब कोरोना लॉकडाउन के कारण जब छूट गई, तो उन्होंने उजबेकी टेस्ट के कबाख को बुलेट पर बेचने की प्लानिंग की। उनके इस आयडिया में उनका साथ दिया जॉनी ने, उनका यह लेटेस्ट फूड प्वाइंट कम समय में ही दून में काफी फेमस हो चुका है। ईशान दिन में अपनी नई ई-कॉमर्स कंपनी चलाते हैं और शाम से लेकर रात तक वो अपनी बुलेट वाली शॉप पर मटन बन कबाख बेचते हैं।