By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 20:32:15 (IST)
Delhi Meerut Expressway पर स्कूली बस और कार की भयानक टक्कर का CCTV वीडियो हुआ Viral! एक कहावत है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। ऐसा बहुत बार देखा गया है कि थोड़ी-सी लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साईड से आ रही स्कूली बस और एसयूवी कार की टक्कर होती दिखाई दे रही है। बस और कार की इस टक्कर से 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमे दो बच्चे शामिल है और गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया। पुलिस ने बस ड्राईवर को हिरासत मे ले लिया है। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो काफी खौफनाक है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।