By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Fri, 02 Jun 2023 23:50:50 (IST)
Desi Jugaad Funny video: गर्मी से बचने को इस बंदे ने किया जोरदार जुगाड़, आए पसंद तो कर सकते हैं ट्राई! इस दुनिया में जुगाड़ करने वालों की कमी नही है। कुछ जुगाड़ तो ऐसे होते है जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों का दिमाग घूम जाता है। अच्छी बात तो यह है कि जुगाड़ काम भी आते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर गर्मी से बचने का जबरदस्त जुगाड़ वायरल हो रहा है। इससे लोग एसी कूलर नहीं बल्कि पंखे से ही अपने आपकाे कूल रख सकते हैं। जी हां वायरल हो रहे जुगाड़ वाले इस वीडियो में एक आदमी ने फर्राटा फैन चला रखा है। इसके साथ ही उसने फर्राटा फैन के सामने एक बड़ी सी पॉलिथीन को लगाया हुआ है। यह पाॅलीथीन हवा भरने के बाद एक टनल जैसी नजर आ रही है। शख्स इस टनल के अंदर आराम के बेड पर लेटा है। गर्मी में खुद को कूल रखने का यह आइडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।