Cricket and Dance का ये कॉम्बिनेशन देखकर, हंसते-हंसते हो जाएंगे आप लोट-पोट, वीडियो हो रहा Viral! सोशल मीडिया पर आपने डांस और क्रिकेट से जुड़े कई वीडियो देखे होंगे पर क्या आपने कभी क्रिकेट और डांस कॉम्बिनेशन का वीडियो देखा है। हाल ही में इंटरनेट पर इस कॉम्बिनेशन का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंसी से लोट पोट हो जाएंगे। दरअसल वीडियो में एक शख्स क्रिकेट के अलग-अलग एक्शन करता है और इसी स्टाइल में आगे डांस करना शुरू करता है। पीछे म्यूजिक बज रहा होता है और शख्स नाचते-नाचते रनअप लेता है। वहीं बॉलिंग के बाद शख्स अचानक से बैंटिंग वाले पोज में आकर डांस करने लगता है और हवा में शॉट खेलता है। इसके बाद वो दोनों हाथ खोलकर नाचने लगता है। अब कैच पकड़ने की बारी आती है तो म्यूजिक पर ही ये शख्स जमीन पर गिरकर कैच भी पकड़ लेता है। इसके बाद उंगली उठाकर आउट का इशारा करता है। इस दौरान उसकी कमर लचकती रहती है। बिना बैट और बॉल के ये शख्स क्रिकेट एक्शन करता है, इसके बाद बॉलिंग एक्शन भी करता है। क्रिकेट डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।