Viral Video: यह खरगोश है या डॉगी, इसका इतना बड़ा आकार और शक्ल देखकर दिमाग चकरा जाएगा | Biggest rabbit! सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिर वो चीज है क्या? एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जानवर का आकार और शक्ल देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। वीडियो में एक शख्स अपनी गोद में एक जानवर लेकर खड़ा है। पहली नजर में आपको यह डॉगी लग सकता है, लेकिन जब आप इसकी पहचान जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल वीडियो में शख्स ने जिस जानवर को पकड़ा है, वह डॉगी नही बल्कि एक खरगोश है। ये खरगोश देखने में किसी डॉगी की तरह लग रहा है। आप देख सकते हैं कि खरगोश चार फीट से ज्यादा लंबा है। लोगों को यह खरगोश काफी क्यूट लग रहा है।