By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 27 Jun 2023 19:55:08 (IST)
'Dil Se Bura Lagta Hai Bhai' fame Devraj Patel छोड़ गए दुनिया, छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel ने भी ऐसे दी श्रद्धांजलि। यार दिल से बुरा लगता है'। ऐसा कहने वाले YouTuber और कॉमेडियन Devraj Patel ने केवल 22 साल की उम्र में देवराज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक सड़क हादसे में देवराज की मौत हो गई। देवराज अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहे थे तभी पीछे से एक हाई स्पीड ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई।