By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 06 Nov 2023 20:54:22 (IST)
आजकल स्मार्टवॉच का काफी क्रेज है, तो इस दिवाली पर आप किसी भी ब्रांड की स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आपके घर में या फ्रेंडस में कोई गेम लवर है तो इस दिवाली आप उनको एक Gamepad भी गिफ्ट में दे सकते हैं। वहीं कुछ लोगों को बुक रीडिंग का शौक होता है तो इसके लिए Amazon Kindle को गिफ्टिंग लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। मेरी तरह अगर आपके भी कोई अपनी की और फोन रखकर भूल जाता है तो आप उसे क्यूब की फाइंडर गिफ्ट कर सकते हैं। इसको एक ऐप से कनेक्ट करके आप स्मार्टफोन से लेकर चाबी तक कई चीजें ढूंढ सकेंगे। दिवाली के बाद पोलूशन एक्सट्रीम लेवल पर होता है। ऐसे में आप किसी भी अच्छे ब्रांड के एयर प्यूरीफायर को अपनी गिफ्टिंग लिस्ट में शामिल कर सकते है।