Hema Malini Birthday: जब ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने शाहरुख खान को दिया फिल्मों में ब्रेक। यूं तो खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग के लिए ड्रीम गर्ल कहलाने वाली हेमा मालिनी के बारे में लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ऐसी भी हैं जो कम लोग जानते हैं। बता दें कि हेमा मालिनी कभी हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं लेकिन मां का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने 11वीं में पढ़ाई छोड़कर क्लासिकल डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की। हेमा मालिनी ने भी अपनी जिंदगी में कई बार रिजेक्शन झेला, तमिल फिल्म डायरेक्टर सीवी श्रीधर ने एक फिल्म के लिए हेमा को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि वो हेमा को हीरोइन मटीरियल नहीं मानते थे। एक और बात हेमा मालिनी ने ही शाहरुख खान को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया था। टीवी सीरियल 'फौजी' में शाह रुख की एक्टिंग से इंप्रेस होकर हेमा ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'दिल आशना है' से SRK को लॉन्च किया था।