Amitabh Bachchan का असली नाम सुनकर चौंक जाएंगे, एंग्री यंग मैन' के नाम से भी मशहूर हैं Big B। इंकलाब श्रीवास्तव है अमिताभ बच्चन का असली नाम। अमिताभ के पिता का पोएटिक सरनेम था 'बच्चन'। अपने दादाजी का पुनर्जन्म माने जाते थे अमिताभ। मेगा स्टार अमिताभ सोशल मीडिया पर हैं सुपर एक्टिव। अपने करियर में जीते पद्म श्री, पद्म भूषण जैसे नेशनल अवॉर्ड। बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज अपने काम के दम पर पूरी इंडस्ट्री अपनी मुठ्ठी में कर रखी है। वैसे तो बिग बी को 'एंग्री यंग मैन' के नाम से भी जाना जाता है पर क्या आप जानते हैं कि अमिताभ बच्चन का असली नाम अमिताभ बच्चन है ही नहीं। जी हां बिग बी का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है जिसे उन्होंने बदलकर अमिताभ बच्चन कर लिया। अमिताभ ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि "बच्चन" उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का काव्य उपनाम यानी पोएटिक सरनेम था। जिसे अमिताभ ने अपने नाम के आगे जोड़कर अमिताभ बच्चन कर दिया।