मेटाबॉलिज्म हमारी बॉडी में होने वाला केमिकल प्रॉसेस है, जो हमें एनर्जी देने का काम करता है और हमें जिंदा रखने में मदद करता है। आपके खाए खाने से पोषक तत्वों को ऊर्जा में बदलने का काम मेटाबॉलिज्म ही करता है। साथ ही बॉडी में होने वाले सारे फंक्शन मेटाबॉलिज्म पर डिपेंड करते हैं, जैसे आपका सांस लेना, खाने को डाइजेस्ट करना, ब्लड सर्कुलेशन, बॉडी को मूव करना। कुल मिलाकर मेटाबॉलिज्म आपकी सेहत का किंग है। इसके अलावा मेटाबॉलिज्म की इंपॉर्टेंस को और डीपली समझिए फेमस मेडिकल एक्सपर्ट्स से।