Dream Girl 2 Movie Preview: अब फोन कॉल पर नहीं दुल्हन बनकर रियल में मिलेगी पूजा! एक बार फिर Dream Girl की पूजा हम सब को अपना दीवाना बनाने आ चुकी है.,जहां पिछले पार्ट में आयुष्मान ने अपनी आवाज से पूजा का रोल प्ले किया था वहीं इस पार्ट में पूजा का रोल रियल स्टोरी में प्ले करने वाले हैं, बॉलीवुड की दुनिया में शायद जितने भी कॉमेडी एक्टर हैं वो इस फिल्म में भरे पड़े हैं जैसे राजपाल यादव, मनोज जोशी, अनु कपूर, असरानी और भी कई बडे़ कॉमेडियन..इससे ये तो क्लीयर है कि इस मूवी की काॅमेडी आपका पेट दर्द करवाने के लिए काफी होगी।