Dress For Date Girl: आप कर रही हैं डेट पर जाने का प्लान, तो ट्राई करें शहनाज गिल के ये हॉट वेस्टर्न आउटफिट! डेट पर जाना है पर आउटफिट में कंफ्यूज कोई नही आइडिया दे देंगे। कुछ यूनीक और क्लासी चाहिए ok ok वो भी दे देंगे। जी हां क्योंकि आज में आपसे शेयर कर रही हूं सहनाज गिल के ये वेस्टर्न आउटफिट जिसको पहन कर आप डेट पर जायेंगी तो आपका पार्टनर आपको ही देखेगा नही यकीन तो खुद ट्राई कर लो शेहनाज की ब्लू कलर की ये क्राॅप टाॅप और शाॅर्ट स्कर्ट जिसमें वो बिल्कुल बार्बी डाॅल लग रही हैं। शेहनाज की ये ब्लैक ड्रेस काफी हाॅट लग रही है.. हॉल्टर नेकलाइन विद वेस्ट कट-आउट डिजाइन के अलावा इसकी थाई सिल्ट डिटेलिंग ड्रेस को स्टाइलिश बना रही है। ग्नीन कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में तो शहनाज कहर ढा रही है डेट के लिए इस तरह की सिंप्ल ड्रैस परफेक्ट है। उफ्फ इस रेड ड्रेस में तो एक्ट्रेस ने इंटरनेट का टेम्परेचर ही बढ़ा दिया आप भी इस तरह की बैक स्ट्रेप ड्रेस को कैरी कर के अपनी डेट पर टेम्परेचर बढ़ा सकती है जिसके बाद पार्टनर आपको देखकर आपसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।