By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 20 Nov 2023 18:56:06 (IST)
World Cup Final के दौरान Shahrukh के बेटे Abram को देखकर Deepika के मुंह से निकला 'हाय जानू'। वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान अबराम को दुलारते नजर आईं दीपिका। वर्ल्ड कप हारा इंडिया लेकिन दीपिका ने जीता फैंस का दिल। फाइनल मैच में दीपिका, रणवीर और शाहरुख की फैमिली साथ आयी नजर। अबराम को देखकर दीपिका के मुंह से निकला 'हाय जानू'। शाहरुख खान भी अपने तीनों बच्चों संग पास ही बैठे नजर आए।