By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 11 Oct 2023 20:50:12 (IST)
Agra में निकाली गयी उत्तर भारत की सबसे ऐतिहासिक भव्य राम बारात। प्रभु श्री राम की बारात मनकामेश्वर स्थित छन्नोमल की बारादरी से निकली। राम जी की बारात देखने और स्वागत के लिए सड़कों पर उमड़े हजारों लोग। इस भव्य बारात में 130 झांकियां और शहर के प्रमुख बैंड रहे शामिल। राम जी के स्वागत को पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल। पुराने शहर रावत पाड़ा ,बेलागंज धुलियागंज, गठिया से होते हुए राम बारात जनक महल पहुंची।