मोटी रकम ऑफर होने के बावजूद शादियों में नहीं गाते थे Singer KK, इस गाने से मिली थी उनको फेम! फेमस प्लेबैक सिंगर केके भले ही अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन आज भी वो सभी के दिलों में जिंदा हैं। केके अपने हर गाने को इतने दिल से गाते थे कि उनकी आवाज फैंस के दिलों को छू जाती थी। इतना ही नहीं वह बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में भी शामिल थे। उनको फिल्मों के अलावा अलग-अलग कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में भी गाने के ऑफर्स मिलते थे, लेकिन पार्टियों में परफाॅर्म नहीं करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके से एक बार उनके एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने एक सिंगर के तौर पर किसी ऑफर को ठुकराया है? जिस पर उन्होंने कहा था- हां, वो वेडिंग फंक्शन में गाने से मना कर देते हैं, फिर चाहे उन्हें इसके लिए 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले पर क्या आप जानते हैं कि केके को popularity फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सॉन्ग 'तड़प तड़प' से मिली थी जिसने उनकी लाइफ को बदल के रख दिया था।