By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 02 Nov 2023 21:12:38 (IST)
कैटरीना, कियारा, परिणीति समेत बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया करवा चौथ । फाइनली करवा चौथ खत्म हुआ और हमारे बॉलिवुड सेलेब्स की इनसाइड करवा चौथ पिक्स सामने आ चुकी है। इस साल जहां परिणीती ने अपने पहले करवा चौथ पर 1.5 लाख का सूट पहना तो वहीं कैटरीना पिछली बार की तरह ही साड़ी पहनी। तो आइए देखते हैं हमारे बी-टाउन कपल की करवा चौथ फोटोज।