By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 27 Jul 2023 20:39:18 (IST)
Gadar 2 Movie Preview: तारा सिंह फिर जाएगा पाकिस्तान और हैंडपंप की बजाए Thor वाले हथौड़े से करेगा संग्राम। Gadar 2 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है और अपने सनी पाजी 20 साल बाद फिर से तारा सिंह बनकर गदर मचाने वाले हैं। वहीं उनके जोरदार डायलॉग और दहाड़ने वाले Expression थियेटर में बवाल मचा देंगे। मूवी की स्टोरी 1971 में भारत- पाक के बीच चल रहे वॉर के आस पास घूमती है। जिसमे तारा सिंह अपने बेटे ‘जीते’ को बचाने के लिए पाक की सरहद पर जाकर सारी हदें पार करते नजर आने वाले हैं। वहीं उनका एक डायलॉग, अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले हिंदुस्तान में बसने का तो आधा पाकिस्तान खाली हो जायेगा। गदर 2 में आपको और क्या मसाला मिलने वाला है, फटाफट देखें वीडियो में।