By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 04 Jul 2023 20:47:01 (IST)
Gorakhpur - Lucknow के बीच हुआ Vande Bharat Train का स्पीड ट्रायल, 13 मिनट पहले ही लखनऊ पहुंची ट्रेन। बस्ती, मनकापुर और अयोध्या में 2-2 मिनट रुकने के बाद पहुंची चारबाग स्टेशन। ट्रेन 110 किमी की मैक्सिमम स्पीड से दौड़ी और समय से 13 मिनट पहले लखनऊ पहुंच गयी। पीएम मोदी 7 जुलाई को इस ट्रेन को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन के हाईटेक फीचर्स हैं कमाल, इसमें सफर करने का लोगों में है बड़ा क्रेज। प्रस्तावित टाइम टेबल के मुताबिक यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से चलेगी। वापसी में यह ट्रेन लखनऊ से शाम 7.15 बजे गोरखपुर के लिए चलेगी।