By: Inextlive Desk | Updated Date: Fri, 13 Sep 2024 17:06:19 (IST) Highway पर करते हैं सफर तो मिस न करें ये खबर, GPS बेस्ड Toll सिस्टम कर सकता है जेब ढीली। अगर आप भी काफी बार हाइवे से होकर सफर करते हैं तो ये खबर बिल्कुल आप के लिए ही है। जी हां अब भारत में नए टोल सिस्टम की शुरूआत हो रही है। जिसकी अनदेखी करने पर आपको डबल टोल भी भरना पड़ सकता है। दरअसल इस टोल सिस्टम को जीपीएस बेस्ड टोल सिस्टम कहा जा रहा है। जिसमें जीएनएसएस सिस्टम के जरिए लोगों से टोल वसूला जाएगा। इस नए सिस्टम को समझ लें, नहीं तो एक गलती पड़ सकती है भारी।
News Videos Kanpur Central स्टेशन पर हाईटेक स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरु, इतनी सी फीस में घंटों कर सकेंगे आराम नाबालिग का किडनैप कर की हत्या फिर तालाब में फेंक दी लाश, अब Kanpur Police ने किया हाफ एनकाउंटर प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में बढ़ीं टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami की मुश्किलें, उड़ गई रातों की नीदें "क्या कैटरीना डायबिटिक हैं?" सोचकर परेशान हुए फैंस क्या हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी छुपा रहे हैं गोविंदा? कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan को मिला यूनिक बर्थडे सरप्राइज, केक देख इमोशनल हुई एक्ट्रेस
लेटेस्ट वीडियो Kanpur Central स्टेशन पर हाईटेक स्लीपिंग पॉड की सुविधा शुरु, इतनी सी फीस में घंटों कर सकेंगे आराम नाबालिग का किडनैप कर की हत्या फिर तालाब में फेंक दी लाश, अब Kanpur Police ने किया हाफ एनकाउंटर प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में बढ़ीं टीवी एक्ट्रेस Drashti Dhami की मुश्किलें, उड़ गई रातों की नीदें "क्या कैटरीना डायबिटिक हैं?" सोचकर परेशान हुए फैंस क्या हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी छुपा रहे हैं गोविंदा?