By: Inextlive Desk |
Publish Date: Mon, 03 Jul 2023 21:36:10 (IST)
Kanpur में सजी संगीत की शानदार शाम, ताजा हुईं 70 के दशक की म्यूजिकल यादें! महबूब आलम और एंकर शिनावर खान ने कानपुर में सजाई संगीत की शानदार शाम। इस म्यूजिकल इवेंट का मीडिया पार्टनर है दैनिक जागरण inext। प्रसिद्ध ढोलक वादक गिरीश विश्वा, प्रसिद्ध सिंगर शिफा अंसारी और अभिजीत ने समां बांधा। ओल्ड मैलोडीज में कानपुराइट्स की 70 के दशक की यादें ताजा कर दीं।