Dadi ने 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' पर किया ऐसा डांस, हेलन के डांस स्टाइल से लगाई पार्टी में आग! आपने इंटरनेट की दुनिया में एक से बढ़कर एक बूढ़ी दादी के डांस वाले वीडियो देखे होंगे, वो कहते हैं न 'एज इज जस्ट अ नंबर' बस इसी का जीता जागता उदाहरण यह वायरल वीडियो है। जी हां हाल ही में एक दादी का ऐसा धमाकेदार डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दादी एक्ट्रेस हेलन के गाना 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' पर हेलन की तरह कुछ स्टेप्स करके अपनी आदाओं से जलवे बिखेरते नजर आ रही हैं। दादी ने इस उम्र में हेलन की तरह तड़कता-भड़कता डांस करके पार्टी में आग लगा दी। यह डांस इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि जिस उम्र में लोग ठीक से चल फिर नहीं पाते उस उम्र में बुजुर्ग दादी ने कमर लचकाते हुए डांस करके यंगस्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। दादी के डांस स्टाइल पर यूजर्स कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।