By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 28 Jul 2023 20:03:39 (IST)
मंदिर में घुस आया शेरों का झुंड तो पुजारी ने अकेले ही भगा दिया सबको, देखें Viral Video! बब्बर शेर इतना खतरनाक होता है कि दूर से भी उसकी दहाड़ सुनकर तमाम लोगों के पसीना छूट जाता है। सोचिए ऐसे में अगर आपके सामने शेरों का झुंड आ जाए तो आप क्या करेंगे। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गिर गांव के एक मंदिर के करीब एक दो शेर नहीं बल्कि शेरों का झुंड पहुंच गया। इस दाैरान मंदिर में माैजूद पुजारी ने शेरों को देखते ही तुरंत दरवाजा बंद कर लिया और वीडियो बनाने लगे। हालांकि इस दाैरान जब शेर और नजदीक आने लगे तो पुजारी ने उन्हें हठ-हठ करके अकेले ही भगा दिया। वायरल हो रहे इस यह वीडियो में पुजारी की दिलेरी की काफी तारीफ हो रही है। बता दें कि गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के गांवों में शेर ऐसे ही घूमा फिरा करते हैं।