By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Tue, 17 May 2022 17:28:16 (IST)
Lucknow में 17 मई से शुरु हुई ज्येष्ठ मास के 'बड़ा मंगल' की धूम, मंदिरों में बन रहा महाप्रसाद। लखनऊ में 17 मई से शुरु हुई 'बड़े मंगल' की धूम। ज्येष्ठ मास में मनाया जाता है बड़ा मंगल पर्व। लखनऊ में कई सौ वर्षों से मनाया जा रहा है बड़ा मंगल का त्योहार। राजधानी लखनऊ में 400 वर्ष पुराना यह त्योहार इस शहर के लिए काफी महत्व रखता हैं. इस बार लगभग पांच बड़े मंगलवार का शुभ संयोग बन रहा है और इसकी शुरुआत 17 मई मंगलवार और समाप्ति 14 जून मंगलवार को हो रही है. शहर में कई जगहों पर बड़े मंगलवार के दिन भंडारे का आयोजन होता है और शहर वासी काफी संख्या में इस माह में होने वाले भंडारे का इंतजार करते हैं।