Cloud Burst Viral Video: बादल फटने का ऐसा नजारा शायद ही कभी आपने देखा होगा, यहां देखें! बादल फटने की खबरें आप अक्सर देखते-सुनते होंगे, पर क्या आपने कभी बादल को फटते हुए देखा है ? अगर आपका जवाब नही है तो यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए। हाल ही में एक बादल फटने का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरत में पड़ जायेंगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बादल से पानी ऐसे गिर रहा है जैसे झरने से गिरता है। ये किसी भी तरह से बारिश नहीं लग रही है, बल्कि बारिश का अलग रूप दिखाई पड़ रहा है। बादल आसमान में चलता जा रहा है और जहां-जहां जा रहा है, नल की धार की तरह उसमें से पानी निकलता जा रहा है। पानी इतना ज्यादा है कि जब ये पहाड़ों पर गिरता है जिसकी वजह से पहाड़ों पर बाढ़ भी आ जाती है। बीते दिनों हिमाचल में भी ऐसी ही बाढ़ आई थी जो बादल फटने के कारण ही हुई थी।