By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 19:18:59 (IST)
यह है दुनिया का सबसे फास्ट डांस, जिसे करना तो दूर इसे देखकर ही बड़े-बड़ों के पैर दर्द करने लगेंगे।कभी देखा है दनिया का सबसे फास्ट डांस। ये है जौली डांस जिसमें तूफानी स्पीड से थिरकते हैं कदम। लेकिन बॉडी का ऊपरी हिस्सा रहता था स्थिर। पश्चिमी अफ्रीकी देशों में प्रचलित हैं यह डांस।