By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Thu, 24 Aug 2023 22:24:56 (IST)
Himachal Pradesh Landslide Videos: हिमाचल में प्रकृति का कहर जारी, कुल्लू में एक साथ ढह गईं कई बहुमंजिला इमारतें, दिखा खौफनाक मंजर! हिमाचल में प्रकृति का कहर जारी, कुल्लू में एक साथ ढह गईं कई बहुमंजिला इमारतें। बेहद खौफनाक रहा हादसे का मंजर। हादसे से राहगीरों में मची भगदड़ और चीख पुकार। कुल्लू के आनी में बस स्टैंड के पास ढ़हीं 7 इमारतें। प्रशासन ने पहले ही खाली करा ली थीं इमारतें।