By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Thu, 25 Mar 2021 15:17:25 (IST)
Holi 2021 के इंतजार में खूब सजे बाजार Modi-Yogi कैप और टीशर्ट की धूम. होली पर जमकर रंग खेलने के लिए बड़े और बच्चे पूरी तरह तैयार हैं, वहीं नई नवेली डिजाइन वाली पिचकारियों और रंगों के साथ बाजार भी तैयार हैं। यूपी के गोरखपुर शहर में जब हमने होली मार्केट का हाल जाना तो बहुत सारी नई बातें सामने आयीं। इस होली पर मोदी-योगी टीशर्ट और कैप मार्केट में नई है और इस साल इसकी बहुत डिमांड है।