By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 21:26:00 (IST)
Bollywood की इन मूवीज को कॉपी करने से खुद को नही रोक पाया Hollywood , आप भी हॉलीवुड को कहेंगे कॉपीकैट! मूवी देखना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है, फिर चाहे वो बॉलीवुड हो या हाॅलीवुड लेकिन हर बॉलीवुड मूवी ही किसी की काॅपी हो जरुरी तो नही। कई ऐसी हॉलीवुड मूवीज भी हैं, जिन्होनें बाॅलीवूड मूवीज को काॅपी करके बाॅक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। यहां सुने उन फिल्मों की कहानी।